Patwari

मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती 2017 परीक्षा पाठ्यकर्म & पॅटर्न {स्कीम} इस पेज पर नीचे दी गयी है जो की 2012 पटवारी भर्ती परीक्षा के अनुसार है. मध्य प्रदेश पटवारी भर्ती नया परीक्षा पाठ्यकर्म 2017 जल्द ही यहाँ पर उपलब्ध करवाएँगे. आप जब तक इसी पठकर्म से प्रेपरेशन कर सकते हो धन्यवाद.

Exam Pattern for MP Patwari Written Exam

  • Paper Mode: Online
  • Total Questions: 100 Questions
  • Total Marks: 100 Marks
  • Time Duration: 1:30 Hours
  • Paper medium: Hindi / English
  • Multiple Choice Questions Objective Type.
  • Subjects: GK, Hindi, English, Reasoning, Maths, Current Affairs etc.
  • Negetive marking Scheme: Update Soon

पटवारी किसे कहते हैं (What is Patwari) –

पटवारी राजस्व विभाग (Revenue Department) का कार्यकर्त्ता (Employee) होता है। इन्हें भिन्न-भिन्न  स्थानों में भिन्न-भिन्न नामों से भी जाना जाता है जैसे – पटेल (Patel), कारनाम अधिकारी (Exploits officer), शानबोगरु (Shanbogru) आदि।

पटवारी भारतीय उपमहाद्वीप (Indian subcontinent) के ग्रामीण क्षेत्रों (Rural Areas) में सरकार का प्रशासनिक (Administrative) पद होता है. पटवारी को लेखपाल भी कहा जाता है.

पटवारी के कार्य (Work Of Patwari) –

पटवारी ग्राम स्तर पर एक कर्मचारी होता है. जिसके क्षेत्र में एक या एक से अधिक गांव आते है. तथा पटवारी इन गावो की भूमि का पूर्ण विवरण रखते है. जैसे – एक किसान के पास कितनी भूमि है, इस पर लगाम क्या है व् भूमि किस किस्म की है. यह सब जानकारी पटवारी रखता है.

  1. किसी भूमि का क्रय विक्रय पटवारी (लेखपाल) की सहायता द्वारा ही संपन्न होता है.
  2. पटवारी राजस्व अभिलेखों को अपडेट रखता है.
  3. पटवारी भूमि का आवंटन करता है.
  4. पटवारी आपदाओ के दौरान, आपदा प्रबंधन अभियानों में सक्रिय रूप से अपना सहयोग देता है.
  5. पटवारी एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी के खेतो के हस्तांतरण का कार्य करता है.
  6. पटवारी राष्ट्रीय कार्यकर्मो में भी सहयोग के साथ साथ कृषि गढ़ना, पशु गरणा, तथा अन्य आर्थिक सर्वेक्षण में सहयोग देते है.
  7. पटवरी विकलांग पेंसन, वृद्धवस्था, आय व् जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आवेदको की सहायता करता है.

पटवारी पद के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for Patwari Post) –

पटवारी पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण  करना अनिवार्य होता है. अतः उम्मीवार इंटरमीडिएट के बाद ही पटवारी पद के लिए आवेदन कर सकता है तथा साथ में उम्मीदवार को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी (Basic Knowledge of computer) होनी आवश्यक है.

पटवारी पद के लिए मासिक वेतन (Monthly income for Patwari Post) –

पटवारी पद पर कार्यरत उम्मीदवार की आय Rs. 5200 – 20200 /- प्रति माह होती है.

पटवारी पद के लिए उम्र सीमा (Age Limit for Patwari Post) –

पटवारी पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 38 वर्ष होनी चाहिए.